VIDEO: चुनाव प्रचार में फिसली सिद्धारमैया की जुबान, बोल बैठे- यहां का सारा विकास नरेंद्र मोदी ने किया

karnataka assembly election 2018: कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान केवल सिद्धारमैया पहले नेता नहीं है, जिनकी जुबान फिसली हो। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी इस तरह की एक गलती हो चुकी है। अमित शाह ने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान गलती से सिद्धारमैया की जगह बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा का नाम ले दिया था।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2wjEVda