VIDEO: पहले ओवर में पहली तीन गेंद पर पड़े चौके, गुमसुम से दिखने लगे धोनी

बटलर ने पारी की शुरुआत में तेजी से रन बनाने का काम किया। चेन्नई की तरफ से पहला ओवर डालने आए डेविड विली के शुरुआती तीन गेंदों पर चौका जड़कर बटलर ने अपना इरादा साफ कर दिया। बटलर की तूफानी शुरुआत देख धोनी भी हैरान रह गए, धोनी लगातार फील्ड में बदलाव कर रहे थे, लेकिन इन बदलावों का असर बटलर की बल्लेबाजी पर देखने को नहीं मिली।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2Kcx3fC