शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी की बुद्धिमता पर उठाया सवाल- बोले, PM बनने से ही कोई देश का सबसे अक्लमंद नहीं हो जाता

टना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, "हम PPP जैसी अजीब परिभाषाएं क्यों ला रहे हैं, नतीजे 15 मई को आने वाले हैंस कुछ भी हो सकता है, पीएम होना ही किसी को देश में सबसे अक्लमंद नहीं बना देता है, पीएम बनने के लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं है, सिर्फ बहुमत की जरूरत होती है।"

from JansattaJansatta https://ift.tt/2jMRHI7