IPL 2018: रविवार को हुए मैच में केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी। वहीं मंगलवार के मैच में राहुल ने जयपुर के स्वामी मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ 70 गेंदों में 95 रन बनाए। यह उनका आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है।
from JansattaJansatta https://ift.tt/2rtUU2Q
Social Plugin