भोपाल। राजधानी के बैरसिया इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि नवविवाहिता से आत्महत्या की है परंतु उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लोगों ने दोनों के बीच विवाद होना भी बताया परंतु विवाद किस कारण से था और किस स्तर तक पहुंच गया था इसका खुलासा नहीं हो पाया। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस कमरे में पति सो रहा था, उसी में नवविवाहिता की लाश फांसी पर झूल रही थी। बैरसिया टीआई एचसी लाडिया के अनुसार जमुसर कला निवासी 22 वर्षीय पिस्ता बाई की शादी एक साल पहले ही हुई थी। वह हाउस वाइफ थी और उसका पति कालूराम खेती किसानी करता है। शादी के बाद ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। हालांकि विवाद की वजह सामने नहीं आई है।
बैरसिया पुलिस की शुरुआती जांच में गृह कलह की बात सामने आ रही है। सुसाइड नोट नहीं मिलने और परिजनों के बयान नहीं होने के कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामला नवविवाहिता की खुदकुशी का होने के कारण मर्ग की जांच एसडीओपी बैरसिया संजीव पाठक करेंगे।
from Bhopal Samachar https://ift.tt/2k8IEl6
Social Plugin