कमलनाथ और सिंधिया सीएम हाउस का घेराव करेंगे

भोपाल। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया बैलगाड़ी की सवारी कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। चुनावी साल में कांग्रेस प्रदेश सरकार और बीजेपी को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है। चाहे किसानों का मुद्दा हो या फिर पेट्रोल-डीजल के बढ़े रहे दामों का, प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

इसी कड़ी में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और एमपी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया पांच जून को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेता पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं समेत बैलगाड़ी से मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर घेराव और प्रदर्शन करेंगे।"

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी उनके साथ इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। शेखर ने कहा, "यह बैलगाड़ी यात्रा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शुरू होगी। पेट्रोल-डीजल पर से राज्य सरकार द्वारा लगाए गए कर को कम करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा जाएगा। बैलगाड़ी यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल होंगे।"
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com


from Bhopal Samachar https://ift.tt/2IVZL8G