Karnataka Election Chunav 2018 Voting Updates (कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018): कुछ देर के लिए बूथ पर तनाव का माहौल पैदा हो गया। बाद में बूथ पर मौजूद अधिकारियों ने महिलाओं को समझाया। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात महिला अधिकारियों ने एक क्यूब में ले जाकर उन महिलाओं की पहचान की, उनके चेहरे को वोटरआई डी कार्ड से मिलाया गया। इसके बाद ही बुर्का पहनी महिलाओं को वोट डालने के लिए अंदर जाने दिया गया।
from JansattaJansatta https://ift.tt/2Kg3FoN
Social Plugin