कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी का आंकड़ों के जरिए दावा- कांग्रेस और बीजेपी में कोई टक्‍कर नहीं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन लगभग शुरू हो गया है और मतदान की घड़ी बेहद करीब होने के साथ ही राजनीतिक दलों की वोटरों को लुभाने की जोर-आजमाइशें भी पूरी रफ्तार पकड़ चुकी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गांधी ने अब एक ग्राफिक के माध्यम से जनता को समझाना शुरू किया है...

from JansattaJansatta https://ift.tt/2FXoTpf