विराट कोहली के गले लग भावुक हुए सिराज, बोले- थैंक्‍यू भइया

IPL 2018: 7 मई को बैंगलोर का मैच हैदराबाद के साथ था। इस मैच में हैदराबाद ने 5 रनों से जीत हासिल की। भले ही आरसीबी यह मैच नहीं जीत सकी, लेकिन मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इसमें काफी अच्छा रहा। उन्होंने 4 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 25 रन दिए और 3 विकेट भी चटकाए।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2KLv3MN