बाल टेंपरिंग पर ऑस्ट्रेलिया के नए कोच का विवादास्पद बयान, ‘मैं भी बेइमानी करता अगर…’

ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल चुके लेंगर ने कहा कि वर्तमान समय और उनके समय में यह अंतर है कि उनके वक्त इस तरह के आइडिया को कप्तान एलन बॉर्डर और कोच बॉब सिम्पसन कभी भी मंजूरी नहीं देते। लेंगर ने एक न्यूज चैनल में कहा, 'अगर बॉर्डर मुझे बाल टेंपरिंग करने को कहते तो मैं कर देता।'

from JansattaJansatta https://ift.tt/2rIF6JR