एअर इंडिया को देनी ही होगी पीएम मोदी की विदेश यात्राओं की जानकारी, छिपा नहीं सकते

सीआईसी ने रेखांकित किया कि चूंकि खर्च सरकारी राजस्व से हुआ तो इसे वाणिज्यिक गोपनीयता तथा विश्वास संबंधी क्षमता के तहत रोका नहीं जा सकता। आयोग ने एयर इंडिया के केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी की इन दलीलों को खारिज किया कि सूचना वाणिज्यिक गोपनीयता से संबंधित है।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2wnFy5O