कांग्रेस के सीनियर नेता की जूते चोरी होने की खबर के बाद यहां हड़कंप मच गई। आनन-फानन में चारों ओर जूते की तलाशी ली गई। कमरे-कमरे छान मारे गये। लेकिन चोर अपना काम कर चुका था। जूते नहीं मिले। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार के साथ करीब 300 मीटर तक तपते फर्श पर महाकाल के प्रवचन हॉल तक गये।
from JansattaJansatta https://ift.tt/2Kg8Chq
Social Plugin