खेलो इंडिया योजना के तहत इस साल होंगे पहले पैरा राष्ट्रीय खेल

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर पहले राष्ट्रीय पैरा खेल इस साल जून जुलाई में खेलो इंडिया योजना के तहत आयोजित किये जायेंगे । खेल मंत्रालय द्वारा जारी तकनीकी हैंडबुक के अनुसार ये खेल 28 जून से सात जुलाई तक आयोजित किये जायेंगे ।

भारतीय पैरालम्पिक समिति खेलों का आयोजन करेगी और इसका पूरा खर्च खेल मंत्रालय उठायेगा ।  खेल दस विधाओं में 16 से 40 आयुवर्ग में आयोजित किये जायेंगे जिसमें पैरा एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, नेत्रहीन जूडो, पैरा पावरलिफ्टिंग, निशानेबाजी पैरा खेल, पैरा तैराकी, टेबल टेनिस, व्हीलचेयर बास्केटबाल

The post खेलो इंडिया योजना के तहत इस साल होंगे पहले पैरा राष्ट्रीय खेल appeared first on News85.in.



from News85.in https://ift.tt/2ILOZAO