बिप्लब देव के अटपटे बयानों पर बोले अमित शाह- नए हैं, समझ जाएंगे

उदयपुर में एक कार्यक्रम में बिप्लब देब ने कहा कि रबीन्द्रनाथ टैगोर ने हिन्दुस्तान में ब्रिटिश राज का विरोध करते हुए साहित्य के नोबेल पुरस्कार को वापस कर दिया था। लेकिन बिप्लब देब का ये बयान गलत है। दरअसल रबीन्द्रनाथ टैगोर ने जालियांवाला बाग नरसंहार के विरोध में 1919 में ब्रिटिश सरकार से मिली नाइटहुड की उपाधि को वापस कर दिया था।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2KcoSQx