हिंदूवादी संगठनों की नई मांग- गुरुग्राम में केवल पांच जगहों पर पढ़ने दी जाए नमाज, मंदिरों के करीब नहीं

हिंदूवादी संगठनों ने गुरुग्राम प्रशासन से कहा कि खुले में नमाज पढ़ने की जगह की संख्या पांच तक सीमित कर दी जाए। कोई भी जगह किसी मन्दिर से 2 किमी के दायरे में न हो। खुले में नमाज पढने वाले लोगों की नागरिकता की जांच की मांग भी की है।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2I5hHNG