
पुलिस ने बताया कि ख्याति और उसके मंगेतर के बीच वीडियो कॉलिंग पर बात हो रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसने जान देने के लिए कमरे में ही दुप्पटे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बता दें कि बैतूल के भोरा में रहने वाली ख्याति ने 20 अप्रैल को बीएचयू में प्रवेश लिया था। 30 अप्रैल को ख्याति की वाराणासी के रामनगर निवासी नेवी में चीफ इंजीनियर श्वेतांक सिंह से सगाई हुई थी और शादी की तारीख अगले साल जनवरी में तय की गई। छात्रा के पिता कमल सिंह और माता दुर्गेश बैतूल में शिक्षा विभाग में कार्यरत है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। ख्याति सबसे बड़ी बेटी थी। ख्याति को माइग्रेन की शिकायत थी। माइग्रेन के कारण रात को उसको सिर में काफी तेज दर्द भी हुआ था।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ख्याति का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घटना की सूचना ख्याति के परिजनों को दी है। बीएचयू के कुलपति ने इस घटना को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
from Bhopal Samachar https://ift.tt/2Jj5ZP4
Social Plugin