अरविंद केजरीवाल सरकार पर एफआईआर, AAP वालंटियर्स को बोगस मजदूर दिखा करोड़ों रुपये बांटने का आरोप

सुखबीर शर्मा ने इस मामले में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल और गृहमंत्री से भी मुलाकात की है। इनका आरोप है कि 'आप' के वॉलेन्टियर्स को फर्जी कागजात बनाकर कंस्ट्रक्शन वर्कर बना दिया गया। दरअसल साल 2002 में दिल्ली लेबर वेलफेयर बोर्ड का गठन किया गया था।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2K7QtCx