‘नेवी अफसर यूनिफॉर्म’ को लेकर मुश्किल में अक्षय कुमार, सेना के 21 अफसरों ने भेजा कानूनी नोटिस

अक्षय कुमार ने बॉलीवुड फिल्म 'रुस्तम' में नौसेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उन्होंने जो कास्ट्यूम पहना था, अब उसकी नीलामी की जा रही है। भारतीय सेना के 21 अधिकारियों ने उन्हें लीगल नोटिस भेजकर नीलामी रोकने या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी है।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2Il9HaH