
एप्पल वॉच सीरीज 3 सेल्युलर एडिशन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। एप्पल वॉच का सीरीज 3 सेल्युलर का रेगुलर और नाइक प्लस वैरिएंट अब एयरटेल और जियो के ऑनलाइन स्टोर्स द्वारा खरीदा जा सकता है। जिन लोगों ने जियो से इस वॉच की प्री-बुकिंग 11 मई से पहले कराई थी उन्हें पिनकोड के हिसाब से फ्री लॉन्च डे डिलीवरी मिलेगी।
एल्युमिनियम केस और स्पोट्र्स बैंड के 38 एमएम वैरिएंट की कीमत 39080 रुपए है। वहीं, समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ 42 एमएम मॉडल की कीमत 41120 रुपए रखी गई है। इसके अलावा एल्युमिनियम केस और नाइक स्पोट्र्स बैंड के 38 एमएम मॉडल की कीमत 39130 रुपए रखी गई है। नाइक के 42 एमएम वैरिएंट की कीमत 41180 रुपए है। अंत में, एप्पल वॉच सीरीज 3 के 38 एमएम सेल्युलर वर्जन की कीमत 1,18,030 रुपए और 42 एमएम वैरिएंट की कीमत 1,22,090 रुपए है। सीरीज 3 एडिशन फिलहाल जियो नेटवर्क पर उपलब्ध है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2wKEwAM
via IFTTT
Social Plugin