सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख: ईस्टर्न पेरिफेरल उद्घाटन के लिए पीएम का इंतजार क्‍यों, 31 मई तक की डेडलाइन दी

यह एक्सप्रेस वे दिल्ली के पास बना हुआ है। यह करीब 135 किलोमीटर लंबा हाईवे है। पीएम मोदी को इसका उद्घाटन करना है। मगर उनका समय न मिलने के कारण इसके उद्घाटन में देरी हो रही थी। सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी इसी मसले पर आई है।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2wtyAMs