बेंगलुरु की इंदिरा कैंटीन से 20 लाख रुपये के प्‍लेट-चम्‍मच गायब, उठाया गया ये कदम

कर्नाटक के बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन के संचालक इन दिनों चोरों से परेशान हैं। कैंटीन संचालकों के मुताबिक, पिछले साल अगस्त से लेकर अब तक लगभग 20 लाख रुपये के चम्मच और प्लेट गायब हैं। इनमें से लगभग 1 लाख 20 हजार चम्मच और 10 हजार प्लेट नदारद हैं।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2I1pRqn