कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
खुर्जा: शासन के अपर मुख्य सचिव एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री कुमार कमलेश द्वारा खुर्जा तहसील के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उनके द्वारा सर्वप्रथम श्री सूरजमल जटिया राजकीय अस्पताल का निरीक्षण करते हुए ट्रामा सेन्टर में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत एमपीडब्ल्यू यशपाल की सेवायें समाप्त करने के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। अस्पताल के संबंध में जानकारी हासिल करने पर जानकारी सही रूप में न दिये जाने पर डाॅ0 एस0के0 राजपूत को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश सीएमओ को दिये गये। अपर मुख्य सचिव द्वारा पंजीकरण कक्ष, ओपीडी आदि का निरीक्षण करते हुए ओपीडी के कक्षों में चिकित्सकों के नाम की पट्टिका एवं प्रत्येक चिकित्सक एवं अस्पताल स्टाफ के नामों की पट्टिका निर्धारित यूनिफार्म पर लगाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने ओपीडी में लाइन में खड़े मरीजों से अस्पताल द्वारा दिये जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी हासिल करने पर बताया गया कि अस्पताल में चिकित्सक उपलब्ध नहीं मिलते हैं, जिसके कारण गरीब लोग उपचार के लिए भटकते रहते है। मरीजों द्वारा यह भी बताया गया कि अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने ओपीडी के बाहर एक सूचना बोर्ड स्थापित करने के भी निर्देश दिये जिस पर चिकित्सक, का नाम, कक्ष संख्या एवं कार्यरत स्टाफ के नाम आवश्यक रूप से अंकित किये जाये। नवनिर्मित आईसीयू भवन का निरीक्षण करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि चिकित्सक के अभाव में बन्द पड़े इस भवन में ओपीडी संचालित की जायें जिससे भवन की सफाई एवं रख-रखाव सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने आॅपरेशन थियेटर एवं ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण करते हुए कोई भी चिकित्सक या स्टाफ उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ट्रामा सेन्टर पर आउटसोर्सिंग पर कार्यरत एमपीडब्ल्यू (मल्टी परपज वर्कर) यशपाल की सेवायें समाप्त करने के आदेश सीएमओ को दिये और ट्रामा सेन्टर के संबंध में कार्यरत चिकित्सक डाॅ0 एस0के0 राजपूत द्वारा सही जानकारी उपलब्ध न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ट्रामा सेन्टर में एक मरीज भर्ती पाया गया। उनके द्वारा विशाल क्षेत्र में फैले अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए बाउन्ड्री वाल निर्माण किये जाने के लिए बजट की मांग करते हुए निर्माण कराने के निर्देश सीएमओ को दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मुख्य सड़क से ट्रामा सेन्टर को जोड़ा जाये जिससे आपातकाल में मरीज सीधे ट्रामा सेन्टर तक बिना किसी असुविधा के पहुंचाया जा सके। उनके द्वारा अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से अस्पताल द्वारा दिये जा रहे उपचार एवं दवाइयों के संबंध में जानकारी हासिल की।
इससे पूर्व एक सूक्ष्म बैठक में अपर मुख्य सचिव को अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ0 प्रीतम सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि अस्पताल में 20 चिकित्सकों के पद स्वीकृत है जिसके सापेक्ष 9 चिकित्सक तैनात है। ओपीडी में प्रत्येक दिन लगभग 400 मरीज देखे जाते हैं। उन्होंने अस्पताल में आरओ की स्थापना एवं एक्स-रे टेक्नीशियन एवं एक फिजीशन की तैनाती करने का अनुरोध किया। उनके द्वारा बाॅयो मैडिकल वेस्ट के निस्तारण के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए प्रतिदिन नामित एजेन्सी द्वारा उठान के संबंध में अवगत कराते हुए सप्ताह में एक बार यह उठान किया जाता है।
सड़क का निरीक्षण
शासन के अपर मुख्य सचिव कुमार कमलेश द्वारा अपने निरीक्षण के क्रम में लो0नि0वि0 द्वारा रोहिदा से कमालपुर तक 5 किमी0 तक लंबे सम्पर्क मार्ग के निर्माण की गुणवत्ता की जांच मौके पर गठित अभियन्ताओं की तकनीकी समिति के सदस्यों से समक्ष करते हुए निर्माण सही पाया गया। तकनीकी समिति में अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण, उ0प्र0 जल निगम एवं मध्य गंगा नहर निर्माण खण्ड-10 मौजूद रहे।
विकास खण्ड अरनियां का निरीक्षण
कुमार कमलेश नोडल अधिकारी द्वारा विकास खण्ड अरनियां का निरीक्षण करते हुए गांव स्तर पर संचालित योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का प्रतिशत एवं निर्माण कार्यो के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया। उनके द्वारा कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं का परीक्षण करते हुए अध्यतन पाये जाने पर भी संबंधित कर्मचारी के कार्य की सराहना की। उन्होंने आडिट आपत्तियों के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए पाया कि आडिट के अनुसार धनराशि की वसूली लंबित है, अतः इस धनराशि की वसूली अविलम्ब करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को देते हुए समस्त आडिट आपत्तियों के निस्तारण के आदेश दिये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की भी समीक्षा करते हुए विकास खण्ड के अधीन गांव में शौचालय निर्माण की स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल की। उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लंबित 15 आवेदन पत्रों के निस्तारण के आदेश देते हुए स्वीकृति प्रदान किये जाने के भी निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। इस मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी डाॅ0 रोशन जैकब ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि योजना के अन्तर्गत काफी लक्ष्य है। अतः उनके स्तर से अन्य गरीब लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिससे गरीब पात्र योजना का लाभ उठा सके। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि विकास खण्ड के अधीन 16 गांव में बच्चों को खेलने के मैदान आरक्षित कर दिये गये है। यह कार्य मनरेगा योजना से जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में किया जा रहा है।
अरनियां खुर्द में ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन
कुमार कमलेश नोडल अधिकारी द्वारा अरनियां खुर्द में पंचायत भवन पर आयोजित ग्राम सभा की खुली बैठक में योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का सत्यापन करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लेकर उनके निस्तारण के आदेश जिलाधिकारी को दिये। सभी प्रकार की पेंशन योजना के लाभार्थियों के प्रत्येक विकास खण्ड पर आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की व्यवस्था जिलाधिकारी के स्तर से की गई है। उन्होंने बैठक में पेंशन योजना से जुड़े अधिकारियों तथा राजस्व विभाग एवं लीड बैंक मैनेजर को गांव में कैम्प का आयोजन कर छूटे हुए लाभार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वह कम्प्यूटर, लैपटाॅप आदि की व्यवस्था विकास खण्ड स्तर पर की गई है, ऋण मोचन से संबंधित समस्याओं का निस्तारण आयोजित कैम्प में एलडीएम द्वारा किया जायेगा। हाइवे के कारण दो भागों में बटा 3 हजार की आबादी के गांव में सड़क पर कोई कट न होने के कारण किसानों को 3 किमी0 लंबा रास्ता तय करना पड़ता है और हाईवे के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाली न होने के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है। अपर मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह हाईवे के अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए दोनों ओर नालियां और गांव के बीच में सड़क पर एक कट उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। विद्युत के झूलते तारों को कसने के निर्देश देते हुए विद्युत आपूर्ति के संबंध में भी ग्रामीणों से पुष्टि करायी गयी। गांव के जूनियर हाइ स्कूल में पट्टा आवंटन किये जाने और अपर जिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय में वाद को अतिशीघ्र निस्तारित कर आवंटन रद्द करने का अनुरोध किये जाने पर जिलाधिकारी को आदेशित किया गया। आवारा पशुओं से फसलों को बचाने की गुहार किसानों द्वारा लगायी गयी। गांव में पंचायतीराज विभाग द्वारा बनाये गये शौचालयों का उपयोग लाभार्थी द्वारा न किये जाने के प्रकरण पर गंभीर रूख अपनाते हुए कहा कि जिस लाभार्थी द्वारा शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा है उससे सरकारी धन की वसूली कर ली जायें। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि बनाये गये शौचालयों का उपयोग करें और अपने गांव को ओडीएफ करायें।
राजकीय माॅडल महाविद्यालय का निरीक्षण
श्री कुमार कमलेश नोडल अधिकारी द्वारा अपने अन्तिम निरीक्षण के अन्तर्गत अरनियां में 1170.55 लाख की लागत से उ0प्र0 राज्य निर्माण निगम लि0 द्वारा तैयार किये जा रहे राजकीय माॅडल महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण जिला स्तर पर गठित तकनीकी अधिकारियों अधिशासी अभियन्ता लो0नि0, पीएमजीएसवाई एवं खण्ड गंगा नहर बुलन्दशहर के साथ किया। उनके द्वारा काॅलेज परिसर में कक्षों एवं लैब, कम्पयूटर लैब का निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया और कार्यदायी संस्था को निर्धारित अवधि जून 2018 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने तकनीकी समिति के अधिकारियों से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के अधिकारी द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय के निर्माण कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के अलग-अलग दो हाॅस्टल निर्माण किये गये हैं। निर्माण का कार्य 2014 में स्वीकृत किया गया था और 2017 में कार्य प्रारम्भ किया गया है। महाविद्यालय का भवन 4 मंजिलों तक बना हुआ है। जिसके अन्तर्गत 10 कक्षा-कक्ष एक प्रयोगशाला, एक कम्प्यूटर लैब एवं अन्य विषयों के 4 लैबों का निर्माण किया गया है।
अपर मुख्य सचिव के सभी निरीक्षणांे के समय जिलाधिकारी डाॅ0 रोशन जैकब, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पी0के0 तिवारी, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी खुर्जा श्री पुलकित गर्ग सहित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं अन्य योजनाओं से जुड़े विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Social Plugin