ढाका राजद विधायक फैसल रहमान से तीसरी बार मांगी गई रंगदारी

राजद विधायक, फैजल रहमान 

कवरेज इण्डिया, चंपारण ,(बिहार)
मोतिहारी: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी हत्या, कभी अपहरण तो कभी रंगदारी। ऐसा ही मामला एक बार फिर मोतिहारी से है, जहां राजद विधायक फैसल रहमान से अपराधियों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।

बिहार में अपराधी अब आम लोगों के साथ-साथ माननीयो को भी निशाना बनाने लगे हैं. मामला मोतिहारी जिले के ढाका विधायक फैसल रहमान से जुड़ा है जिनसे अपराधियों ने कॉल और मैसेज कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है.विधायाक के मोबाइल नंबर 9504444444 पर फोन नंबर 8409432520 से रंगदारी मांगी गई. राजद विधायक फिलहाल कटिहार में हैं जहां वो कटिहार मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे आपने भाई से मिलने आए हैं. उन्होंने बताया कि रात में पहले उन्हें नेपाल के किसी नंबर से फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई फिर लगभग रात 2 बज कर 45 मिनट पर बाकायदा मैसेज कर के उनसे रंगदारी मांगी गई.

विधायक ने बताया कि इससे पहले भी उनसे दो बार रंगदारी की मांग हो चुकी है जिस पर उन्होंने पटना एसएसपी को भी लिखित शिकायत की है लेकिन राजद विधयाक के उस आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.इससे पहले भी विधायक से दो बार रंगदारी की मांग हो चुकी है.