सीतामढी। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे थाना क्षेत्र कोइरौना के भावापुर गांव में छह मड़हे संदिग्ध परिस्थिति में जलकर खाक हो गए। बता दें कि उक्त गांव निवासी रवि यादव व बच्चू यादव का एक-एक मड़हा तथा भगेडू यादव के 4 मड़हे में किसी ने गुरूवार की सुबह 8 बजे आग लगा दी जिससे धू-धू कर 6 मड़हे जलकर खाक हो गये। जलते मड़हों को बुझाने का प्रयास ग्रामीणों द्वारा किया गया लेकिन विकराल आग ने छः मड़हों व उसमें रखे सामानों को अपने आगोश में ले लिया। सूचना
पर फायर ब्रिगेड की दमकल और कोइरौना पुलिस पहुंच गई थी लेकिन इसके पूर्व ही आग अपना काम कर शांत हो चुकी थी। अगलगी की इस घटना से लगभग 45 हजार रू.के कीमत के सामानो के नुकसान का आकलन किया गया। पीड़ितों की माने तो एकदिन पुर्व गांव के ही किसी व्यक्ति से मड़हो को लेकर विवाद भी हुआ था। इस विषय में कोइरौना थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सारनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दिया है कि आग लगाते किसी को नहीं देखा है इसलिए आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच की जा रही है। इसी तरह थाना क्षेत्र के ही अरता गांव निवासी राजपति यादव के दो मड़हों में बीती रात किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी जिससे अंदर रखा भूसा, उपली तथा खाद्यान्न जल गया। अगलगी से 35 हजार रू.से अधिक के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Social Plugin