कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। गलत आपरेशन कर देने से आज एक महिला की मौत हो गई जिसके कारण परिजनों में खासा आक्रोश व्याप्त है। मामला पार्वती अस्पताल का बताया जा रहा है, परिजनों की मानें तो उनके अनुसार आपरेशन करते समय डा. पूरी तरह से नशे में धुत्त था जिस कारण लीवर की नस कट गई साथ ही किडनी में भी ब्लेड लग गया जिस कारण पूरी बाडी में इन्फेक्शन फैलने से महिला की मौत हो गई। आइए सुनते हैं पूरी कहानी परिजनों की जुबानी। परिजनों में से एक जीशान अहमद बताते हैं कि 10 दिन पहले मेरी बुआ का आपरेशन पार्वती हास्पिटल में हो रहा था दूरबीन से आप्रेशन करने की बात हुई थी अचानक डॉ विभूति ने कहा कि ओपन सर्जरी करना पडेगा परिजनों ने कहा कि ठीक है बताते चलें की डा विभूति शराब के नशे में धुत थे और और आप्रेशन करते समय समय लीवर की नश काट दिया और किडनी में ब्लेड मार दिया जिससे पूरे शरीर शरीर में इंफेक्शन इंफेक्शन हो गया गया ३ दिन आई सू यू में रख रख कर जांच पर जाच कराता रहा परिजनों को शंका हुआ तो उन्होंने शहर के कई डाक्टरों की रिपोर्ट दिखाया तो जानकारी हुई कि नस कटने कटने के वजह से शरीर में इंफेक्शन बहुत तेजी से बढ़ रहा है परिजनों ने डॉ से पूछा तो डाक्टर और मैनेजर ने ने पी पी जी आई या शहारा में एडमिट करने की सलाह दी।
परिजनों ने लखनऊ स्थित सहारा हास्पिटल में एडमिट किया और और इलाज शुरू कराया तकरीबन 7 दिन बाद पी पी जी आई रेफर रेफर कर दिया गया पी पी जी आई के डाक्टर ने बताया कि नस कटने और किडनी के ऊपर ब्लेड लगने से इंफेक्शन इंफेक्शन फैल गया है आज शाम साढ़े सात बजे उनकी मृत्यु मृत्यु हो गई है।
जीशान अहमद जो कि मृतका का भतीजा है ने लिखित ततहरीर जार्ज टाउन थाने में देकर मांग की है कि डॉ और पार्वती पार्वती हास्पिटल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो।
Social Plugin