आवास योजना के पात्रता सूची में फेरबदल कर अपात्रों को मिला आवास


रोहित पाण्डेय, कवरेज इण्डिया कोरांव।
खीरी इलाहाबाद मेजा तहसील के ग्राम पंचायत बड्डीहा में आवास योजना में बड़ा फर्जी तरीके से पात्र लोगों को लाभ से वंचित रह ना पड़ा वहीं पात्रता सूची में फेरबदल कर के अपात्र लोगों को आवास योजना का लाभ मिलता दिख रहा है जानकारी के अनुसार अडतिस लोगों को नाम है जिसमें सात पात्र लाभार्थियों को अपात्र बना कर उनके जगह उन्हें आवास योजना का लाभ मिला जिनके पास पक्का मकान ट्रैक्टर चारपहिया वाहन है उसके बाद भी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला रहा है पिडित जैसे लालबहादुर पाल पुत्र चिंतामणि राजेंद्र प्रसाद पुत्र सिताराम गुप्ता छोटेलाल साहू पुत्र मंगरू त्रिवेणी प्रसाद पुत्र शंकर लाल राकेश प्रजापति पुत्र रामखेलावन रामप्रसाद पुत्र शेखन  ने दो सप्ताह पुर्व उप जिलाधिकारी मेजा को सिकायती पत्र दिया तो वीडिओ मेजा को जांच कर ने का आदेश दिया है अभी तक कोई अधिकार गांव में जांच करने नहीं पहुंचा वहीं ग्रामीण में चर्चा का विषय बन हैं त्रिवेणी प्रसाद पुत्र शंकर लाल ने खीरी पुलिस को लिखित तहरीर दी है की ग्राम प्रधान ने आये दिन हमारे घर पर जाकर धमकी देता है की सिकायत वापस ले लो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मारने दूं गा सभी भूक्तभोगियो ने जाना माल के लच्छा के लिए न्याय की गुहार लगाई है देखना है की क्या योगी सरकार के अधिकारी व कर्मचारी गरिबों को न्याय दिला पाते हैं या नहीं आवास योजना से वंचित रहे लोगों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुए जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है