भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग में एक पत्र जारी करके स्पष्ट किया है कि सोमवार को सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों में टाइम लिमिट की मीटिंग के समय किसी भी डिपार्टमेंट की तरफ से समीक्षा बैठक का आयोजन नहीं किया जाए।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पत्र जारी कर कहा गया है कि जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को पूर्वान्ह में समय- सीमा (टीएल बैठक) का आयोजन किया जाता है। जिसमें जिला स्तर पर विभागों के मध्य समन्वय की दृष्टि से यह बैठक अति महत्वपूर्ण होती है। सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के लिए आवश्यक है कि वह समय-सीमा की इन बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।
सामान्य प्रशासन द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि इस दिन अर्थात सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठकें पूर्वान्ह समय में आयोजित न की जाएं ताकि जिला स्तरीय अधिकारी साप्ताहिक टीएल बैठकों में अपनी उपस्थिति हो सकें। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/ofdbVHOle
Social Plugin