संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

रूबी एडवेंचर स्पोर्ट्स की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव और एडवेंचर एक्टिविटीज (कमांडो नेट, बर्मा ब्रिज, शूटिंग और कैंपिंग) का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को बैजा ताल मोती महल पर किया गया. कार्यक्रम का आयोजन रूबी सिंह के द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि ग्वालियर कमीशनर श्री किशोर कन्याल जी, ग्वालियर एडीएम श्रीबी.एच. शर्मा जी, सम्मानिय अतिथि फारेस्ट ऑफिसर श्री योगेश कुमार, डिप्टी कमीशनर श्री सीसीर श्रीवास्तव जी रहे. कार्यक्रम का ऐम ग्वालियर को एडवेंचर हब बना कर ग्वालियर में रोजगार को बढ़ावा देना था.

आयोजक रूबी सिंह ने बताया एडवेंचर के माध्यम से ग्वालियर में टुरिज्म, पुरातत्व, लोकल बिज़नेस, ट्रांसपोर्ट आदि को बढ़ावा देना है. एडवेंचर हब बनते ही ग्वालियर का तेजी से विकास संभव है. जिसके लिए रूबी एडवेंचर स्पोर्ट्स ने ग्वालियर के वेलफेयर के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट रेडी किया है और पुरे ग्वालियर का सपोर्ट मांगा है. यह प्रोजेक्ट पुरे ग्वालियर का हैं और यहाँ प्रोजेक्ट तभी संभव है जब पूरा ग्वालियर सहयोग करेगा. इस प्रोजेक्ट से पुरे ग्वालियर का विकास संभव हैं और आने वाले समय में ग्वालियर पुरे भारत में केवल एडवेंचर हब के नाम से जाना जायेगा.
from New India Times https://ift.tt/313Ng59
Social Plugin