गणेश मौर्या, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

आज भी अकबरपुर विधानसभा सीट पर बसपा का वर्चस्व कायम है। 2022 चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार डोर टू डोर जनसंपर्क को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। आज भी दलित शोषित लोगों की पहली पसंद बीएसपी है। अकबरपुर विधानसभा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश वर्मा ने कई गांव का भ्रमण करते हुए बसपा के कार्यकाल के योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और जिले के विकास के बारे में उन्होंने चर्चा भी की बसपा शासनकाल में बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने जो विकास दे दिया है वह विकास ना तो समाजवादी पार्टी दे पाई और ना ही भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में हाथी वाले बटन के निशान पर आप अपना बहुमूल्य वोट देकर बहन जी के हाथों को मजबूत करें।
दूसरी तरफ जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बहुजन समाज पार्टी अपने संगठन को मजबूत करती जा रही है। पार्टी पूरे अंबेडकर नगर में संगठन के कील-कांटे दुरुस्त कर रही है। इससे समझा जा सकता है कि पार्टी चुनाव में दूसरे दलों से दो – दो हाथ करने को तैयार है इसी क्रम में अकबरपुर क्षेत्र का भ्रमण करते विधानसभा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश वर्मा ने ग्राम सभा, सीमई, श्यामगंज, मिर्जापुर, सुहेलदेव चौराहा ,पर लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी लिया। और चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात भी कही।
from New India Times https://ift.tt/32iMKAf
Social Plugin