मेघनगर भाजपा मंडलों के कार्य समिति की बैठक हुई संपन्न

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर भाजपा मंडलों के कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला महामंत्री गौरव खण्डेलवाल, पूर्व जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, मेघनगर मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता, मदरानी मंडल अध्यक्ष सेवा डामोर की उपस्थित में सम्पन्न हुई।

कार्य समिति की बैठक में सर्व प्रथम दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम गीत गा कर और तीनों सेना प्रमुख स्व. बिपिन रावत व उनके साथ उपस्थित समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उसके पश्चात बैठक को सं‍बोधित करते हुए पूर्व जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद करें। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें दोनों ही जगह अलग अलग मंडलो में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत ओर मदरानी मण्डल के अध्यक्ष सेवा डामोर ने स्वागत भाषण में कहा कि यह चुनावी वर्ष है। सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है क्योंकि बूथ जीता तो चुनाव जीता इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है। हम सभी को गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल कार्यकाल में सम्मान देश विदेश में बढ़ा है।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य करे। तो वही राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन मण्डल उपाध्यक्ष बन्टी सिसोदिया ने किया तो टीकाकरण धन्यवाद प्रस्ताव पर कमलेश मचार ने वाचन किया तो जनजाति गौरव दिवस का पस्ताव का वाचन रसिया पारगी ने किया,

कार्य समिति में मेघनगर मंडल के महामंत्री रुपसिंह भूरिया, पंकज गुजर, मण्डल उपाध्यक्ष बसु डामोर, राजू डामोर, बाबू मचार, फारुक शेरानी, वलु भूरिया,शांति सौलंकी, मेघनगर नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, दिपमाला परमार, नेहा जैन, दशरथ सिंह कट्ठा, मण्डल महामंत्री राजेश चरपोटा, दशरथ घोती, निलेश कटारा, उपाध्यक्ष नटवर मेवाड़ा, युवा नेता कैलाश सेहलोत, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रसूल भूरिया, अजजा मोर्चा जिला मंत्री पांगला चारेल, रुमाल डामोर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भगतसिह डामोर, रमसु भूरिया, पनालाल झाड़, सुकराम मेड़ा, सोमेश भूरिया सहित मण्डलों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन युवा नेता सुमित जैन ने किया और आभार भाविक बारोट ने माना।



from New India Times https://ift.tt/3IMfSAH