किलागेट से लेकर सेवानगर की सड़क चौड़ीकरण के लिए नापतोल करने पहुंचे अधिकारि, नाराज व्यापारियों ने किया बाजार बंद

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर शहर की सड़कों को यातायात के लिए सुगम बनाने के मकसद से सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है, इसी तारतम्य में उपनगर ग्वालियर के किलागेट से लेकर सेवानगर तक सड़कों को बनाया जाना है. रविवार को प्रशासनिक अमले का दल चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने नापतोल और नोटिस देने गया था, यह कार्रवाई देख व्यापारी नाराज हो गए. चौड़ीकरण में कई लोगों के पूरे मकान और दुकान चले जाएंगे, गुस्से में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया. कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी वहां पहुंच गए और बाजार में रैली निकाली, काफी देर तक हंगामा चलता रहा.



from New India Times https://ift.tt/3yJzxMY