जन्मदिन का पार्टी मना कर लौटे युवक ने घर में फांसी का फंदा लगा कर दी जान, हत्या या आत्महत्या में फंसा पेंच

अतीश दीपंकर, भागलपुर/पटना (बिहार), NIT:

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के सुड़ी टोला लेन में अहले सुबह 31 वर्षीय युवक ने अपने जन्मदिन के दिन ही गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली! मृतक युवक की पहचान मुनीलाल रजक के छोटे पुत्र शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी नेहा निगम ने पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में कहा कि देर रात उसका पति शैलेंद्र कुमार अपने साथियों के साथ जन्मदिन का पार्टी मना कर वापस लौटा, और जब उसने अपने पति से भोजन करने की बात कही तो उन्होंने कहा कि वह बाहर भोजन कर लिया है, जिसके बाद उन दोनों के बीच थोड़ी अनबन हो गई। इसके बाद शैलू अपने रूम में जाकर सो गया और वह अपने दोनों बेटियों के साथ डायनिंग हॉल में सो गयी। अहले सुबह जब नेहा को ठंड लगने लगी और रूम में जाकर देखी तो पायी कि उसका पति गले में फांसी का फंदा डालकर लटका हुआ हैहै.
आनन-फानन में उसने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी और फंदे से झूल रहे पति को उतार कर परिजनों के सहयोग से मायागंज अस्पताल लायी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मायागंज अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाइ ने अपने छोटे भाई की पत्नी और उसके परिजनों और सहयोगियों पर भाई की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिए जाने का आरोप लगाया है। मृतक के बड़े भाई विजय रजक ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी नेहा निगम का पड़ोस के मोहल्ले के लड़के वतन के साथ अवैध संबंध था, और अवैध संबंध और प्रॉपर्टी हडपने के लिए उसके छोटे भाई की हत्या कर आत्महत्या का रूप दे दिया गया है। उन्होंने इंसाफ की भीख मांगी है।

लड़की के पिता राजू रजक ने कहा कि उनके दामाद ने शराब के नशे में आत्महत्या किया है। अब पुलिसिया छान-बीन में ही पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या..



from New India Times https://ift.tt/3p92X49