तेज रफ्तार एक फोर व्हीलर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, घटनास्थल पर ही एक गर्भवती महिला की मौत, एक वर्षीय बच्ची समेत दो घायल

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी रहली मार्ग पर कल शाम को तेज रफ्तार एक फोर व्हीलर वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें घटनास्थल पर ही एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में 1 वर्षीय भांजी कुमकुम और भाई लालचंद घायल हो गया।
देवरी थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि देवरी रहली मार्ग पर एक मोड़ पर तेज रफ्तार एक फोर व्हीलर ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 26 वर्षीय गर्भवती एक महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
इस दुर्घटना में घायल समनापुर सेठ निवासी लालचंद पटेल 20 साल ने बताया कि वह धोनाई गांव थाना रहली से मकर सक्रांति पर्व हेतु बहन निशा पटेल पति अम उम्रश्र26 साल भांजा पूरब उम्र 3 साल और भांजी कुमकुम उम्र 1 साल को बाइक पर लेकर अपने गांव समनापुर सेठ आ रहा था तभी रास्ते में मंगेला के पास एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर हमारी बहन जो गर्भवती थी उनकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वही देवरी पुलिस ने सूचना मिलने पर मौका पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि फोर व्हीलर वाहन की तलाश की जा रही है।



from New India Times https://ift.tt/3z0W5cq