नरेंद्र इंगले, जामनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जिन नागरिको ने वैक्सीन का एक भी डोज़ नहीं लिया है उन तक हर घर दस्तक अभियान के तहत पंहुचें. अगले दो दिन मे जामनेर तहसील का टीकाकरण पूरा कर लिया जाए, ऐसा निर्देश जलगांव के जिलाधिकारी डॉ अभिजीत राउत ने प्रशासन को दिया है. कोरोना के नए वेरियंट Omicron के धीमी गती से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी आज जामनेर पधारे जहाँ उन्होंने स्थानीय स्वास्थ विभाग के अधिकारी तथा कर्मियों से टीकाकरण अभियान की जानकारी तलब की. डॉ अभिजीत राउतराउत ने कहा कि जिन लोगो का दूसरा डोज़ बाकी है उनको निर्धारित समय के मानक पूर्ती के बाद तत्काल डोज़ लगवाएं, ऐसे लोगों की सूची बनाकर कॉल सेंटर के जरिये उनको दूसरी वैक्सीन लेने के लिए सूचित करें. जिन लोगों ने पहला डोज़ नहीं लिया है उन पर जो निर्बंध लागू है वही दूसरा डोज़ न लेने वालों पर भी लागू है, इन तमाम निर्बंधो को लेकर जनता के बीच प्रबोधन कर पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करें, ऐसी सूचना जिलाधिकारी ने प्रशासन को की है. डॉ राउत ने जामनेर पूरा और फातिमा आंगनबाड़ी जाकर टीकाकरण केंद्रों का मुआयना किया. तहसीलदार अरुण शेवाले और खंड विकास अधिकारी श्रीमती ज्योति कवडदेवी ने तहसील क्षेत्र के टीकाकरण मुहिम का डेटा प्रस्तुत किया जिसमें कई गांवों में शतप्रतिशत टीकाकरण कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने हर घर दस्तक में अमूल्य योगदान दे रहे TMO डॉ राजेश सोनवणे और उनकी टीम का गौरव किया. इस मौके पर डॉ विनय सोनवणे, विजय सरोदे, डॉ पंकज माली, डॉ प्रशांत पाटील, वैभव देशपांडे, वनिता जाधव, कविता नवघरे, अनिता राठोड़ समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
from New India Times https://ift.tt/33pCIOz
Social Plugin