अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने एक एडवाइजरी जारी करते हुऐ लोगों को स्पूफ पेटीएम नामी ऐप से सावधान रहने के लिए कहा है।एडवाइजरी में कहा गया है कि Paytm app की आड में “ स्पूफ पेटीएम ” (Spoof paytm) नाम की एक डूप्लिकेट ऐप का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए किया जा रहा है । देखने में यह ऐप बिल्कुल असली Paytm App जैसा ही लगता है यहां तक की इसकी पेमेन्ट रिसिप्ट भी असली Paytm की रिसिप्ट जैसी ही दिखती है लेकिन यह दोनों एप एक – दूसरे से बिल्कुल अलग हैं जो किसी व्यक्ति के खाते में भुगतान किए जाने का भ्रम पैदा करता है।
सुझाव
- किसी भी भ्रामक एवं फर्जी एप का उपयोग न करें।
- किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच कर लें।
- यदि आप किसी से ऑनलाईन भुगतान प्राप्त कर रहे है तो अपना खाता बैलेंस अवश्य चेक करें।
- अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर किसी अंजान से शेयर न करें। इस प्रकार की धोखाधडी होने पर सायबर क्राइम भोपाल के मोबाईल नम्बर- 9479990636 पर तुरन्त कॉल कर सूचित करें।
from New India Times https://ift.tt/313ysDC
Social Plugin