मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

ग्राम पंचायत डूंगरिया अनारा बस्ती वार्ड क्रमांक 19 से प्राप्त जानकारी के अनुसार नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल पा रहा है लेकिन वार्ड में 14-15 मकान में पाइप लाइन नहीं डाली जा रही है, ठेकेदार का जवाब मिला है कि इंजीनियर द्वारा इसका सर्वे नहीं हुआ है और नक्शे में इसका बताया नहीं जा रहा है जिसके कारण नल जल योजना के तहत पाइप लाइन नहीं डाली जा रही है. ग्रामीण अपना पानी पीने के लिए दूरदराज से लेकर आते हैं पेयजल की समस्या ग्रामीणों में बनी हुई है. आखिर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कब होगा जिसमें मदन धुर्वे रामकली, रामदास कावरेती, हरि कावरेती, बसंती, संगीता, लीलाबाई, श्री लाल, जमुना बाई, रेखा दुर्वे, पार्वती, अजय राय आदि ग्रामीण परेशान हैं. उच्च अधिकारियों को मामले पर ध्यान देकर निराकरण करने की जरूरत है जिससे लोगों को पेयजल की आपूर्ति हो सके।
from New India Times https://ift.tt/3yvCIYD
Social Plugin