माननीय मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री जी सादर प्रणाम, वर्तमान में मध्यप्रदेश अनलॉक हो चुका है। विदित है कि उच्च शिक्षा विभाग में हजारों की संख्या में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद रिक्त हैं।
कुछ समय पहले उच्च शिक्षामंत्री द्वारा सागर जिले में दस हज़ार पद भरे जाने की घोषणा कर चुके हैं एवं एक अभ्यर्थी के ट्वीट का जवाब देते हुए खुद कहा 'केबिनेट की सीलिंग से असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की भर्ती की जाएगी।'
प्रदेश भर में हजारों की संख्या में MPSET, NET और Phd अभ्यर्थी बेरोजगार है न उन्हें अतिथि विद्वान का फॉर्म भरने दिया जा रहा है ना ही असिस्टेंट प्रोफ़ेसर का विज्ञापन बहाल किया जा रहा है। दुर्भाग्य यह है कि इस बीच कई अभ्यर्थी ओवर ऐज हो रहें हैं। अतः अभ्यर्थियों की माँग है यथाशीघ्र असिस्टेंट प्रोफ़ेसर का विज्ञापन बहाल किया जाकर आगामी MPPSC कैलेंडर में अपडेट किया जाए। ✒ डॉ. पी.एन. देवले (इंदौर मप्र)
02 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3yWjpaD

Social Plugin