राजस्थान में शव यात्राओं में भीड़ जुटने से कोराना गाइडलाइंस की खुली अव्हेलना, जौहरी हाजी रफत की अंतिम यात्रा में भीड़ जुटने पर विधायक रफीक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अशफाक कायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:

पिछले दो दिन में राजस्थान के जयपुर शहर में बडे जौहरी हाजी रफत व भीलवाड़ा में बनेड़ा दरबार व सबसे युवा सांसद रहे हेमेन्द्र सिंह बनेड़ा के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ने से कोराना गाइडलाइनस की खुली अव्हेलना देखने को मिली।
हालांकि दोनों ही अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ के लिये उनके परिवारजन किसी तरह की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्होंने किसी तरह का निमंत्रण नहीं दिया था और ना ही वो इसके लिये राजी थे वो तो कोराना गाइडलाइंस के तहत यह प्रक्रिया सम्पन्न कराने के इच्छुक थे लेकिन यह तो प्रशासन की जिम्मेदारी थी वो समय रहते इंतजाम करते। खासबात यह भी है कि जौहरी हाजी रफत के जनाजे व दरगाह में उनको सुपुर्दे खाक करते समय स्थानीय कांग्रेस विधायक रफीक खान भी मौजूद थे।
कुल मिलाकर यह है कि हाजी रफत की अंतिम यात्रा के समय भीड़ जुटने को लेकर पुलिस ने स्थानीय विधायक रफीक खान सहित अन्यो के खिलाफ कोराना गाइडलाइंस की अवहेलना का मुकदमा पुलिस प्रशासन ने दर्ज कर लिया है। वहीं बनेड़ा में भीड़ जुटने पर प्रशासन की प्रक्रिया का इंतजार करना होगा।



from New India Times https://ift.tt/3ibxYkT