BHOPAL में CAR एक्सीडेंट: चार लोगों की स्पॉट पर मौत

भोपाल। रातीबड़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक मारुति वैगनआर कार बबूल के पेड़ से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। बताया गया है कि सभी लोग भोपाल के बरखेड़ी खुर्द में रहते थे और सीहोर जा रहे थे। मृतकों के नाम 1- खुशीलाल कुशवाहा उम्र 55, 2-जगदीश कुशवाहा उम्र 30, 3-तुलसी लाल कुशवाहा उम्र 34 एवं 4- विनोद वंशकार बताए गए हैं। 

भोपाल ब्रेकिंग न्यूज़ हेडलाइंस 

शाहपुरा थाना क्षेत्र में अंसल प्रधान कॉलोनी में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौकीदारी करने वाले व्यक्ति राजू अहिरवार पिता पन्नालाल अहिरवार की जल जाने के कारण मृत्यु हो गई। तहसीलदार ने बताया कि खाना बनाते समय चिमनी उसके ऊपर गिर गई थी जिससे उसमें आग लग गई। 
पूरे 51 दिन बाद करौंद की अनाज मंडी खुली लेकिन ज्यादा कारोबार नहीं हुआ। उम्मीद की जा रही है कि धीरे-धीरे आवक बढ़ेगी।

बैतूल में प्राइवेट जॉब करने वाले एक युवक की पत्नी रातीबड़ क्षेत्र में अकेली रहती है। पड़ोसी ने मदद के बहाने उसके घर में आना-जाना शुरू किया और फिर रेप करने लगा। मामला रातीबड़ पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। 
भोपाल शहर में पिछले एक माह में बिजली के बिलों की 15,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई है। 
झूले की सेफ्टी बेल्ट 7 महीने के मासूम बच्चे के लिए जानलेवा बन गई। बेल्ट उसके गले में फंस गया। फांसी लगने के कारण उसकी मौत हो गई। 



02 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां




from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3yWz7CR