अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

यूँ कहे, अगर आपका इरादा सच्चा और पक्का है तो, आपके सामने आने वाले अनेक बाधाओं के बावजुद भी आप सफल हो जाते हैं! उसी की मिशाल हैं नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद सफ़दर मुस्तफा, जिन्होंने इस कोरोना काल में समाज के प्रति सेवा का एक और अनूठा प्रयास सफल कर दिखाया. जहाँ उन्होंने वैश्विक महामारी और आमजन की बढ़ती समस्या को देखते हुए अपने पटना अवस्थित राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय को ही ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया. उन्होंने इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के साथ अन्य अधीनस्त पदाधिकारी को पत्र लिखकर संचालित करने की अनुमति की मांग की लेकिन उनके अथक प्रयास के बाद भी विभाग की तरफ से कोई खास रूचि नहीं दिखाई गयी. फिर भी उन्होंने अपना हिम्मत नहीं हारा और लगातार इस कोरोना संकट में अपने 17 संयुक्त चिकित्सक टीम की सहमति से हॉटलाइन नंबर +919431035900 जारी करते हुए फ्री ऑनलाइन स्वास्थ्य परामर्श सेवा शुरू किया और विभिन्न पारी में डॉक्टरों की तैनाती कर कॉल एवं वाट्सएप्प के माध्यम से लोगों को सलाह का कार्य जारी रखा ! इतना ही नहीं उन्होंने चिकित्सीय परामर्श के साथ गरीबों को मुफ्त दवाइओं से सहयोग भी किया.
डॉ मुस्तफा ने बताया की उनकी यह सेवा भारत के विभिन्न राज्यों के कोने कोने से घर बैठे महज कॉल के माध्यम से आमजन चिकित्सीय परामर्श जैसी सुविधा की मदद ले रहे हैं और अभी तक लगभग 100 से जयादा लोगों को सामान्य स्वास्थ्य एवं कोरोना सम्बन्धी सलाह दिया जा चूका है और आज तक 67 मरीज़ों का इलाज़ भी किया जा चूका है, जो कोविड की चपेट में आने के बाद अब पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं. इस टीम में मुख्य रूप से सम्मिलित डॉ0 मोहम्मद नजमुस्सादिक़ खान (स्विट्ज़रलैंड), डॉ0 आशुतोष त्रिवेदी (बिहार), डॉ0 मनप्रीत पुनिया (पंजाब), डॉ0 नाज़िया हसन मजीद (बिहार), डॉ0 सहजेब आलम (नई दिल्ली), डॉ0 प्रियंका आर्या (बिहार), डॉ0 खालिद अली खान (उत्तर प्रदेश), डॉ0 एहसानुल शेख (महाराष्ट्र), डॉ0 शिल्पा गर्ग (हरियाणा), डॉ0 पंकज कुमार सिंह (बिहार), डॉ0 मोहम्मद खालिद अख्तर (बिहार) आदि अपना निःस्वार्थ योगदान दे रहे हैं.
from New India Times https://ift.tt/3oFxSDc
Social Plugin