MP से महाराष्ट्र जाने वालों के लिए RTPCR अनिवार्य, लॉकडाउन बढ़ा - CORONA NEWS

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 1 जून तक लॉकडाउन को फिर बढ़ा दिया है। साथ ही सरकार ने साफ कहा है कि मप्र व दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र में आने वालों को RTPCR का निगेटिव रिपोर्ट साथ जरूर लाना होगा। 

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए लगाई लॉकडाउन जैसी सख्तियां गुरुवार को 1 जून तक बढ़ा दी है। राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य में लागू पाबंदियां 1 जून सुबह 7 बजे तक लागू रहेगी। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रदेश में आने वाले व्यक्ति को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर’ रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों 5 अप्रैल को लागू की गई थी। इन पाबंदियों को 15 अप्रैल को फिर सख्ती से लागू कर दिया गया था। और CRPC की धारा-144 के तहत 5 या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई थी।

13 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2RTdSk7