MP CORONA गांवों की स्थिति शहरों से अच्छी है, सरकारी रिपोर्ट - TODAY NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस का संक्रमण गांव में नहीं बल्कि शहरों में फैल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति नियंत्रण की सीमा से थोड़ी सी बाहर हो गई है। जबकि मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं समाचार संस्थान यह दावा कर रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति गंभीर होती जा रही है।

पॉजिटिविटी रेट- गांव में 2.9% शहर में 4.1%

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रेस को भेजी गई जानकारी के अनुसार किल कोरोना अभियान के अंतर्गत प्रदेश की 80% ग्रामीण जनता का सर्वे किया जा चुका है। आज की स्थिति में 3075 टैस्ट में से 237 प्रकरण पॉजीटिव आए हैं। आज ग्रामीण क्षेत्रों की पॉजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्रों में आज 4.1 प्रतिशत पॉजिटिविटी आई है। 

भारत सरकार की केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार संक्रमण की दर 2.5% से अधिक नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में यह निर्धारित सीमा से 0.4% अधिक है लेकिन शहरी इलाकों में ग्रामीण की तुलना में काफी ज्यादा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एरिया स्पेसिफिक रणनीति बनाकर संक्रमण की चेन तोड़ने के निर्देश दिए हैं।

21 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3wnGy3T