MADHYA PRADESH COVID BEDS AVAILABILITY WHATSAPP NUMBER
भोपाल। मध्य प्रदेश के कोविड अस्पतालों में रिक्त बेड्स की जानकारी के लिए DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है।
मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि नागरिकों को अपने मोबाइल में +91 94072 99563 नंबर को सेव करना है एवं चैट बाक्स में Hi टाइप करें। इसके अलावा https://wa.link/7eqvos लिंक को क्लिक कर ओपन करें एवं चैट बाक्स में "Hi" मैसेज भेजें।
सर्दी, खांसी, बुखार वालों को निशुल्क दवा वितरण
विभाग की तरफ से बताया गया है कि #COVID19 संक्रमण की चेन तोड़ने एवं संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु 7 मई से 25 मई तक किल कोरोना-3 अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले रोगियों को चिन्हिंत कर उन्हें उपर्युक्त औषधियों का वितरण किया जा रहा है। जब भी स्वास्थ विभाग की टीम आपके क्षेत्र में आए और यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई दें तो कृपया छुपाए नहीं बल्कि बताएं और फ्री दवाइयां प्राप्त करें।
08 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3uuTJzz

Social Plugin