ट्रेन रद से बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी: जबलपुर से चलने वाली जिन छह यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसकी पीछे की वजह रेलवे ने इन ट्रेनों को यात्री न मिलना बताया गया है। हालांकि इन ट्रेनों में वर्तमान में 30 से 40 फीसदी ही यात्री मिल रहे है। अब इन यात्रियों को गंतव्य तक जाने में परेशानी होगी। सबसे ज्यादा परेशानी जबलपुर से इंदौर और जबलपुर से लखनउ जाने वाले यात्रियों को होगी। वहीं जबलपुर से रीवा, अंबिकापुर और सिंगरौली जाने वाले यात्रियों की संख्या भी ज्यादा है, लेकिन इन ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन चलाने वाले क्रू मेम्बर तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, जिससे रेलवे के पास अब ट्रेन चलाने के लिए क्रू मेम्बर नहीं है।
यह ट्रेनें हुई रद्द
1) गाड़ी संख्या 02292/02291 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस
2) गाड़ी संख्या 02290/02289 रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस
3) गाड़ी संख्या 01651/01652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
4) गाड़ी संख्या 01265/01266 जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी
5) गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन
6) गाड़ी संख्या 05205/05206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस स्पेशल
13 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3hn5gNn

Social Plugin