जबलपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया द्वारा आज रविवार को चिकित्सा अधिकारियों, समस्त लिपिकीय संवर्ग कर्मचारी और नर्सिंग स्टॉफ की मीटिंग अलग-अलग समूहों में आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य समस्त चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों एवं नर्सिंग स्टॉफ का कोविड कोरोना वायरस से बचाव हेतु सहयोग प्राप्त करना एवं कोविड संक्रमण नियंत्रण के लिये आपसी तालमेल बनाकर रोस्टर अनुसार अवकाश दिवसों में भी ड्यूटी जारी रखी जाये। जिससे हर दिन कोरोना बचाव संबंधी जानकारी प्राप्त हो सके और प्रतिदिन कार्य किये जा सकें।
सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया द्वारा शासकीय कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिये कोरोना पीड़ित होने पर नर्सिंग हॉस्टल के लगभग 50 बेड आरक्षित रखे गये हैं। साथ ही रोगी कल्याण समिति को प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर की अनुशंसा से रेमडेसिविर इंजेक्शन क्रय करने हेतु कहा गया और ये इंजेक्शन कर्मचारियों को क्रय दर पर ही उपलब्ध करायें जायेंगे। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि मैदानी कर्मचारियों के किसी भी स्वत्वों व देयकों में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाये, उन्हें तत्काल प्रदान किये जायें, जिससे मैदानी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
इस बैठक में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. संजय मिश्रा भी उपस्थित थे। उनके द्वारा भी बैठक में कहा गया कि यदि किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो अपने अधिकारियों को अवगत करायें, उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा। बैठक में डॉ. सी.बी. अरोरा सिविल सर्जन, जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. धीरज दवंडे, अधीक्षक टी. बी. क्लीनिक, डॉ. विनीता उप्पल, डॉ. वर्मा उपस्थित थे।
09 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3fkEuTx

Social Plugin