जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कैंसर बीमारी से पीड़ित 45 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। कुछ दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट आई थी। तब से वह परेशान था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
घमापुर पुलिस को रेलवे ट्रैकमैन अतुल सिंह ठाकुर निवासी शीतलामाई घमापुर ने सूचना दी कि डाउन ट्रैक पर चांदमारी रोड के पास एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान शीला टाकीज के पास कैंट निवासी रमन मन्नेवार (45) के रूप में हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रमन मन्नेवार कुछ दिनाें से परेशान चल रहा था। कुछ दिन पहले ही उसे कैंसर होने का पता चला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
29 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3i2qb96

Social Plugin