Instagram ने पिछले साल Reels लॉन्च किया था। Instagram Reels के जरिए यूजर्स छोटे म्यूजिकल वीडियो बना सकते हैं जैसा कि TikTok में बनाए जाते हैं। इसमें यूजर्स अपनी 15 सेकेंड के वीडियो बना कर शेयर कर सकते हैं। टिकटॉक की तरह यूजर्स किसी दूसरे यूजर्स के वीडियो का ऑडियो भी अपने वीडियो में यूज कर सकते हैं।
अब इंस्टाग्राम Reels में कुछ नए जोड़ने जा रहा है जिससे वह TikTok को कड़ा कॉम्पीटिशन देगा। Android और iOS डेवलपर Alessandro Paluzzi के मुताबिक Instagram रील यूजर्स को बोनस के रूप में रुपये देने पर विचार कर रहा है। Paluzzi ने इस अपकमिंग फीचर को लेकर दावा इस ऐप के बैकएंड कोड के हवाले दिया है। उन्होंने इस अपकमिंग फ़ीचर से जुड़ा स्क्रीन शॉट भी ट्वीटर पर शेयर किया है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3bWwIhC
via IFTTT
Social Plugin