धार। मध्य प्रदेश के धार में COVID सेंपलिंग प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र पवैया का ट्रांसफर कर दिया गया है। डॉक्टर पवैया के सामने समस्या यह है कि घर में उनकी दोनों बेटियां CORONA पॉजिटिव है, मां की COVID के कारण हाल ही में मृत्यु हुई है। ऐसी स्थिति में घर से दूर काम कैसे किया जा सकता है।
ट्रांसफर के माध्यम से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है: डाॅ. नरेंद्र पवैया
डाॅ. नरेंद्र पवैया का कहा, पिछले 5 महीने में मेरी मां भाग्यवती पवैया, काका बालकृष्ण पवैया, काकी शीलादेवी पवैया, दूसरे काका भूपेंद्र पवैया, तीसरे अंकल चिमनलाल पवैया की कोरोना से निधन हो चुका है। दो बेटियां अभी भी पॉजिटिव है। महामारी का दौर है। ऐसे में मुझे आलीराजपुर जिले में भेजा जाना सीधे तौर पर प्रताड़ना है। मेरा दोष इतना था कि हमने अधिकारी (ADM सलोनी सिडाना) के व्यवहार को लेकर कलेक्टर से शिकायत की थी।
विवाद कैसे और क्यों शुरू हुआ
एडीएम सलोनी सिडाना ने आयुष्मान कार्ड बनाने में वांछित गति नहीं ला पाने काे लेकर डाॅक्टराें काे नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद डाॅक्टराें ने ADM के खिलाफ लामबंद होकर 22 फरवरी को कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा था। डॉक्टर पवैया का कहना है कि इसी शिकायत से नाराज होकर एडीएम ने उनका ट्रांसफर करवा दिया है।
09 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2R3JnYI

Social Plugin