ईद के त्यौहार को देखते हुऐ जमीअत उलमा मध्य प्रदेश की टीम ज़रूरतमंद बच्चों के चेहरों पर खुशियां बिखेरने की कर रही है कोशिश

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, सभी व्यवसाय बंद हैं, दैनिक जीवन अस्त व्यस्त है ऐसे में मौलाना बरकतुल्लाह सोसायटी एवं जमीअत उलमा मध्य प्रदेश की टीम लगातार ज़रूरतमंदों की हर मुमकिन मदद करने की कोशिश कर रही है।आगामी त्यौहार को देखते हुऐ ज़रूरतमंद बच्चों में नए कपड़ों एवं शिर्खुरमे का वितरण भी शुरू किया है ताकि यह बच्चे भी ईद की खुशियों में शामिल हो सकें।
इस मौके पर हाजी मोहम्मद इमरान ने NIT सवांददाता से बात करते हुऐ कहा कि हमारी टीम जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब के मार्गदर्शन में कोरोना कर्फ्यू एवं पवित्र माह रमज़ान के प्रथम दिवस से ज़रूरतमंदों की हर मुमकिन मदद कर रही है। ऐसे में रमज़ान और ईद की खुशियों को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है. पिछले वर्ष भी हालत कुछ ऐसे ही थे और इस वर्ष भी कोरोना संकट और बेरोज़गारी की वजह से लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इस बार भी हमारी टीम ने सुनिश्चित किया कि ईद का त्योहार बिल्कुल सादगी के साथ मनाएंगे। हमने ज़रूरतमंद बच्चों में नए कपड़ों एवं शिर्खुरमे का वितरण शुरू किया है ताकि यह बच्चे भी हमारे साथ ईद की खुशियों में शामिल हों। हम कोशिश कर रहे हैं कि इस संकट के समय में जितना मुमकिन हो सके उतनों की मदद की जा सके। हमारी टीम ने आज गांधी नगर बस्ती में वितरण किया है। इस मौके पर हाजी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद कलीम एडवोकेट सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/33uMU51