भैरु सिंह राजपुरोहित, नई दिल्ली, NIT:

सदैव सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने वाले देश के अग्रणी सोशल समूह यूथ वर्ल्ड न्यूज़ एंड सोशल मंच के सरंक्षक मण्डल की अनुसन्सा पर समाज सेवी, एक्टविव प्रतिभा पंजाब के भटिंडा से अलका हेज़ल को राष्ट्रीय सलाहकार मनोनीत किया गया साथ ही अलका हेज़ल को पंजाब प्रभारी की जिमेवारी भी सुपुर्द की गई है।

यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के सरक्षक मण्डल और कौर ग्रुप की हुई बैठक में यह जिमेवारी अलका हेज़ल भटिंडा के एक्टविव कार्य और उनकी सदैव सकारात्मक सोच के चलते उनको सौपी गई है।
अलका हेज़ल के रास्ट्रीय सलाहकार मनोनीत होने पर यूथ वर्ल्ड प्रमुख डॉ भैरु सिंह राजपुरोहित, निदेशक मधुमाया सिंह दिल्ली, प्रधान सरंक्षक श्रीमती राज कंवर राठौड़, डॉ सुरेन्द्र गोयल सिरसा सहित सभी ने अलका हेज़ल को बधाई दी।
from New India Times https://ift.tt/3p8ceHT
Social Plugin